India skipper Virat Kohli might skip the last two Tests of the highly-anticipated four-match series against Australia for the birth of his first child in January. This could pave the way for an in-form K L Rahul's entry into the middle order. Kohli's wife Anushka Sharma is due to give birth to the couple's first child in early January. An official word on the skipper's itinerary is not yet out but a BCCI source said that Kohli can be expected to take paternity leave after the first two Tests of the series starting December 17.
टीम इंडिया को करारा झटका लगने वाला है. कहा ये जा रहा है कि विराट कोहली शुरुआत के दो टेस्ट मैच छोड़ सकते हैं. विराट कोहली पापा बनने वाले हैं. और अनुष्का की डिलीवरी डेट भी टेस्ट सीरीज के आसपास ही है. जनवरी में अनुष्का शर्मा मां बन सकती है. ऐसे में कोहली पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. लाजिमी है कि हर हाल में विराट कोहली अपनी वाइफ के साथ उस दौरान रहना चाहेंगे. हालांकि, अब तक विराट कोहली के पहले दो टेस्ट मैच से बाहर होने के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. पर बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा कि 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट खेलने के बाद कोहली छुट्टी पर जा सकते हैं.
#ViratKohli #AnushkaSharma #TeamIndia